spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

गुरुपाल भल्ला और श्रीकांत सोमावार ने धमर्जयगढ़ विधानसभा के खड़गांव,क्रोंधा और सीथरा बूथ में ली मैराथन बैठक

spot_img
Must Read


धर्मजयगढ़: / आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवम जिला नेतृत्व द्वारा रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ विधानसभा में आगामी चुनाव के मद्देनजर एवम संगठन कार्यों की समीक्षा हेतु भाजपा के सभी जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं को कार्य सत्यापन हेतु भेजा इसी कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला को खडगांव, क्रोंधा बूथ में तथा श्रीकांत सोमावार जी को सिथरा बूथ में भेजा किया,दोनो वरिष्ठ नेताओं ने दोनो बूथ के बूथ लेवल ताकि पार्टी संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और बूथ और शक्तिकेंद सदस्यो से बूथ पर आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवम आमजनता के विचारो को जाना और पार्टी का जनाधार कैसे बढ़ाना है इस पर मार्गदर्शन भी किया !


आज की इस कामकाजी बैठक में दोनो शक्तिकेंद् और बूथ से तारा सिंह राठिया,पवन शर्मा रायगढ़, रविशंकर तिवारी, विनोद पटेल, भोगेश्वर बेहरा राजेश कुमार लहरें उदेभान राठिया, थानजीत राठिया ,चंद्रिका राठिया, तुलसी राठिया,प्रेम सिंह राठिया,शिवशंकर राठिया,बिट्टू अग्रवाल,घनश्याम राठिया,उमाशंकर राठिया,जयनारायण राठिया,दिलीप राठिया, घुराऊ निषाद,चंद्रमणि राठिया,वासुदेव राठिया,सतीश राठिया सहित शताधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे !

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!