रायगढ़ / चक्रधरनगर क्षेत्र का मामला हेमू कालाणी चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को अपनी चपेट मे ले लिया। उसे 500मीटर तक घसीटा जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल ही चक्रधर नगर थाना को इस दर्दनाक घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। घटनास्थल से आरोपी कार चालक फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रहे हैं।








