spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

श्मशान भूमि पर कब्जा करने कब्र तोड़ने वाले बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग
शिव सेना ने क्षेत्र के निवासियों के साथ किया एसपी कार्यालय का घेराव

spot_img
Must Read

रायगढ़। गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण के लिए शमशान भूमि पर कब्जा करने की नियत से समतलीकरण करने व कब्र को तोड़ने के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिव सेना ने एसपी कार्यालय का घेराव किया।
गोवर्धनपुर में कालोनी निर्माण को लेकर कालोनाईजर अनिल केड़िया ने भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन समतलीकरण करते हुए शमशान भूमि पर भी अवैध कब्जा की नीयत से कब्र तोड़ कर समतलीकरण कर दिया गया। इस मामले में बिल्डर अनिल केड़िया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ शिव सेना ने इतवारी बाजार से रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया। शिव सेना के जिला

अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि कब्र तोड़ने से भावनाएं आहत हुई है। साथ ही धार्मिक भावना को भी ठेस पंहुची है। क्षेत्र के निवासियों की शिकायत पर चक्रधरनगर थाने में बिल्डर अनिल केड़िया पर जुर्म दर्ज तो कर लिया गया है परंतु कार्रवाई आगे नही बढ़ाई जा रही है। साथ ही जांच भी रोक दी गयी है और भू स्वामी के सहमति से ही समतलीकरण किया गया है लिहाजा भू स्वामी को भी जांच के दायरे में लेना चाहिए जो नही किया जा रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था बावजूद इसके आज पर्यंत पुलिस की कार्रवाई आगे नही बढ़ाई जा रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। हमारी मांग है कि अनिल केड़िया की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय। वहीं विजय लकड़ा ने कहा कि अनिल केड़िया की अब तक गिरफ्तारी नही होना पुलिस और बिल्डर के बीच साठ गांठ का संदेह पैदा कर रहा है। अनिल केड़िया को अग्रिम जमानत कराने के लिए पुलिस सहयोग करती नज़र आ रही है। यदि जल्द जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!