जशपुर. 24 जनवरी.(रमेश शर्मा)
जशपुर जिले में सभी पीडीएस दुकानों में माह के पहले दिन से ही राशन उपलब्ध कराने तथा राशन की हेराफेरी रोकने के लिए कलेक्टर रवि मित्तल व्दारा सख्त कदम उठाने के बाद भी पीडीएस दुकानदार राशन सामग्री हेराफेरी के नये नये तरिके अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पत्थलगांव, फरसाबहार और बगीचा विकासखंड में पीडीएस की बेहद लचर व्यवस्था की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने 10 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 7 दुकानदारों को विभिन्न अनियमितता को लेकर शोकाज नोटिस दिया है.
बगीचा जनपद के ग्रामीणों की शिकायत पर कुरकुरिया गांव में पीडीएस राशन का वितरण से पहले ही 70 बोरी चांवल गायब कर लेने का अजीबोगरीब मामला पकड़ कर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है.
दरअसल, कुरकुरिया ग्राम पंचायत की पीडीएस दूकानदार ने राशन वितरण शुरू करने से पहले ही 70 बोरी चांवल अपने घर भेज दिया था.
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जब कलेक्टर रवि मित्तल से की गई तो उन्होंने तत्काल एसडीएम को भेज कर चांवल जप्त कराने की कार्रवाई कराई है.
कलेक्टर ने कहा कि पीडीएस व्ववस्था का सभी को लाभ दिलाने के लिए अब राजस्व अधिकारियों को नियमित जांच के कड़े निर्देश दिए गए हैं.


















