spot_img
spot_img
Friday, March 14, 2025

पीडीएस दुकानों में माह के पहले दिन से ही राशन उपलब्ध कराऐं ; कलेक्टर रवि मित्तल…देखिए वीडियो

spot_img
Must Read

जशपुर. 24 जनवरी.(रमेश शर्मा)

   जशपुर जिले में सभी पीडीएस दुकानों में माह के पहले दिन से ही  राशन उपलब्ध कराने तथा राशन की हेराफेरी रोकने के लिए कलेक्टर  रवि मित्तल व्दारा सख्त कदम उठाने के बाद भी पीडीएस दुकानदार राशन सामग्री  हेराफेरी के नये नये तरिके अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.


   पत्थलगांव, फरसाबहार और बगीचा विकासखंड में पीडीएस की बेहद लचर व्यवस्था की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने 10 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 7 दुकानदारों को विभिन्न अनियमितता को लेकर शोकाज नोटिस दिया है.

  बगीचा जनपद के ग्रामीणों की शिकायत पर कुरकुरिया गांव में पीडीएस राशन का वितरण से पहले ही 70 बोरी चांवल गायब कर लेने का अजीबोगरीब मामला पकड़ कर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है. 

  दरअसल, कुरकुरिया  ग्राम पंचायत की पीडीएस दूकानदार ने राशन वितरण शुरू करने से पहले ही 70 बोरी चांवल अपने घर भेज दिया था. 
     ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जब कलेक्टर रवि मित्तल से की गई तो उन्होंने तत्काल एसडीएम को भेज कर चांवल जप्त कराने की कार्रवाई कराई है.
 कलेक्टर ने कहा कि पीडीएस व्ववस्था का सभी को लाभ दिलाने के लिए अब राजस्व अधिकारियों को नियमित जांच के कड़े निर्देश दिए गए हैं.
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!