रायगढ़- जिले व प्रदेश की गौरव बिटिया याशी जैन द्वारा विधायक प्रकाश नायक से सौजन्य मुलाकात की गई।विदित हो कि याशी जैन जल्द ही साउथ अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना देश में स्थित हाईएस्ट पीक माउंट अंककांगुआ को फतह करने रवाना होगी।जिसके लिए विधायक प्रकाश नायक द्वारा याशी को तिरंगा भेट करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाए प्रदान की गई।बताना लाजमी होगा कि माउंट

अंककांगुआ की ऊंचाई 22840 फिट है।जो तकनीकी रूप से काफी कठिन मानी जाती है।इस चढ़ाई को पूरा करने में मुख्य कठिनाई यहां का मौसम एवम शुष्क सर्दी है। यहा सामान्य तापमान भी -15डिग्री होता है।याशी इसके पूर्व युरोप का हाईयेस्ट पीक माऊंट एल्ब्रस और अफ्रीका के हाईयेस्ट पीक माऊंट किलीमंजारो के साथ कई छोटे बडे पर्वत फतह कर चुकी है । वर्ष 2021 मे माऊंट एवरेस्ट को भी दो बार फतह करने की कोशिश कर चुकी है पर खराब मौसम के कारण वो सफल नही हो पाईं थी ।


















