रायगढ़ / धरमजयगढ वन परिक्षेत्र अंतर्गत गेरसा बिट के बैगेन झरिया के पास करंट की चपेट में आने से मौके पर विशालकाय हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी का शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भी हाथियों की किसी न किसी वजह से मौत की खबर सामने आ रही है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की वन विभाग की लापरवाही भी है। जंगली दंतैल की मौत से एक बार फिर वन विभाग में हड़कंप पहुंच गया है।










