spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा 2023 अनूप रोड वारियर्स एवं पाली फाइटर ने अपने अपने मैच जीते

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

छत्तीगढ़ क़े उदयमान ऋषभ तिवारी का हरफ़नमौला प्रदर्शन 74 गेंदों में उड़ाये 116 रन

ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा मैं आज दो मैच खेले गए पहला मैच अनूप रोड वारियर्स एवं सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य खेला गया टास सुपरनोवा ने जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया अनूप रोड वारियर्स की टीम 20 ओवर में 149 रन आठ विकेट के नुकसान में बनाएं जिसमें अमित 46 रन राहुल सिदार 58 रन नयन चौहान 32 रनों का योगदान दिया मनीष पन्ना सूरज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए अनुकरण वारियर्स की ओर से आज मध्य प्रदेश की ओर से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल चुके अश्विनी दास ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। 149 रनों का पीछा करते हुए सुपरनोवा जन मित्रम 20 वें ओवर मैं 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान प्रिंस कन्नौजिया अपना संघर्ष जारी रखें एवं टीम के लिए 45 रनों का योगदान दिया इसके सिवाय अभिषेक सिंह 10 रन बनाए अनुज रोड वारियर्स की ओर से अश्वनी दास एक सलमान दो अमित कुमार 3 विकेट प्राप्त किए इस मैच के मैन आफ द मैच अमित कुंयर रहे।


आज का दूसरा मैच पंछी फ्लावर एवं पूर्व विजेता पाली फाइटर के मध्य खेला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंछी फायर ने प्रतियोगिता का हाईएस्ट स्कोर मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया जिसमें छत्तीसगढ़ के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी 74 गेंदों पर 116 रनों पर नाबाद रहे जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं उसके बाद डेविड ने भी 24 गेंदों पर 47 रन चार छक्कों की मदद से बनाए,
पाली फाइटर की टीम शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की परंतु रन रेट के दबाव के कारण पूरी टीम 124 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें उड़ीसा के खिलाड़ी राजकिशन पटेल ने तेज 29 रनों का योगदान दिया पवन 32 रन हिमेश यादव 13 रन पंछी फ्लावर की ओर से देवेंद्र भोजवानी ने 4 विकेट पवनदीप सिंह 2 विकेट ऋषभ तिवारी 1 विकेट प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ तिवारी आज शानदार शतक के लिए ₹21सौ रु का पुरस्कार नागेंद्र सिंह द्वारा ऋषभ तिवारी को दिया गया डेविड को शानदार बल्लेबाजी के लिए नागेंद्र सिंह द्वारा एक ग्यारह सौ रु का पुरस्कार दिया गया, सोनू क्लॉक की ओर से मैन ऑफ द मैच एवं शतक के लिए गिफ्ट प्रदान किया गया,
दोनों मैच के अंपायर महेश दधीचि एवं आदित्य शर्मा थे स्कोरर दीपक साहू सक्षम चौबे क्यूरेटर किशोर पटनायक ग्राउंड प्रभारी कमलेश शर्मा,
11 जनवरी को 12:30 बजे संस्कार के विरुद्ध सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य एवं 8,30am पंछी फ्लायर के विरुद्ध अक्षत एराइज के मध्य खेला जाएगा।
घरघोड़ा में विगत 39 साल से अनवरत चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता को नगर वासियों का पूरा स्नेह मिल रहा है एवं ग्रामीण एरिया के भी क्रिकेट प्रेमी दर्शक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आ रहे हैं अपनी-अपनी टीमों को लोक समर्थन दे रहे हैं एवं गाजे-बाजे के साथ लोगों की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है घरघोड़ा नगर प्रारंभ से ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहा है

रणजी ट्राफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने घरघोड़ा मैदान को एक राष्ट्रीय स्तर का मैदान एवं टर्फ विकेट बहुत ही अच्छे स्तर का बताया उन्होंने कहा यहां तो रणजी ट्रॉफी खेलने लायक मैदान है इसके लिए उन्होंने विकेट क्यूरेटर किशोर पटनायक उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और मैदान के लिए पूरे नगर वासियों को साथ ही घरघोड़ा में क्रिकेट के जो सुविधाएं हैं वह बहुत कम जगह रहती हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!