spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का होगा विराट आयोजन

spot_img
Must Read

पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आशीर्वचन हम बदलेंगे युग बदलेगा पथ पर चलते जाना है-योगेश शर्मा शांतिकुंज प्रतिनिधि

रायगढ़ / गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी को होने वाली
नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी
हरिद्वार शांतिकुंज से आये केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर की जा रही है।
सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर
गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी को होने वाली नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन हेतु विगत दिनों जनवरी को बैसपाली गौशाला स्थल में निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,अविनाश मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़,सरपंच अनुसुइया

सुदर्शन पटेल एवं जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रमुख ओमप्रकाश राठौर,यज्ञ संचालन समिति प्रमुख हीरालाल डनसेना द्वारा जिला समन्वयक,ब्लाक समन्वयकों, नारी शक्ति जागरण प्रमुखों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।वर्तमान में
केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा के निर्देशन में गायत्री परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा द्वारा आगामी कार्यक्रम के योजनानुसार वृहद स्तर में आगंतुकों के सुविधाओ को देखते हुए निवास,भोजन,नित्यकर्म,योग,कीर्तन,साधना एवं यज्ञ कुंड का ब्यवस्था किया जा रहा है, गायत्री परिवार के सदस्यों का कहना है कि सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य के उद्देश्य को लेकर गुरुजी और माताजी के बताए मार्ग हम पर सभी चल रहे है ।

योगेश शर्मा शांतिकुंज प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुजी के बताए कि हम बदलेंगे युग बदलेगा पथ पर सकरात्मक कर्म कर रहे है तथा आदरणीय शैल बाला दीदी एवं डॉ प्रणव पंड्या जी के मार्गदर्शन में बैसपाली गौशाला में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारिया संमस्त गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है निश्चित ही हमारे उद्देश्य सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य तथा यज्ञानुष्ठान से सभी को लाभ मिलेगा। देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रोफेसर डॉ कामता साहू ने बताया कि मैं ग्राम बैसपाली का ही निवासी हु यह गौशाला 2006 से संचालित है वर्तमान में 300 बंजर बूढ़े गाय यहां है उनके संवर्द्धन के लिये कार्य किये जा रहे है, शेड निर्माण जारी है साथ ही गौशाला के विस्तार एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के विराट आयोजन हेतु विगत दिनों भूमिपूजन भी की गई है,और इस आयोजन के लिये जो ब्यवस्थाये लगनी है उसी की तैयारी की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!