जशपुर.21दिसंबर.(रमेश शर्मा)
जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कांसाबेल विकास खंड के चौंगरीबहार और शब्द मुंडा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया.उन्होंने किसानों से चर्चा कर धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे .

कलेक्टर ने चोंगरीबहार के किसान खिरोधर,रामसाय,रूबेन टोप्पो से टोकन काटने की स्थिति धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली . कलेक्टर ने किसानो को वरमी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए कहा ताकि खेतों की उर्वरकता शक्ति और बढ़ सके और अच्छी फसल हो सके.










