spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

संस्कार स्कूल में ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न

spot_img
Must Read

25 से अधिक स्कूल के 2000 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

पालकों में दिखा उत्साह, बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी कहा

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में रविवार को ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शहर सहित जिले के 25 से अधिक स्कूलों के करीब दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों के साथ पालकों में भी गजब का उत्साह देखा गया। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल में वर्ष 2013 से ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसको लेकर विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों में भी काफी उत्साह रहता है। वे हर साल इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल रविवार को यह प्रतियोगिता स्कूल कैंपस में आयोजित की गई। रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 से अधिक स्कूलों के करीब दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए, जिनके बैठने की समुचित व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई थी। प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित प्रश्न-पत्र को छात्र-छात्राओं ने निर्धारित समय पर हल किए। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ का योगदान रहा।

दो वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा

स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ाने के दृष्टिकोण से दो वर्गों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं व सीनियर वर्ग में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। दोनों ही वर्गों में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए दिए जाने के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी स्कूल के प्रथम, द्वितीय, तृतीय को विशेष पुरस्कार तथा जिला स्तर पर चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

पालकों ने की भूरि-भूरि प्रशंसा, भविष्य के लिए अच्छी पहल
संस्कार स्कूल के इस आयोजन की पालकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस आयोजन को भविष्य के लिए अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे आगे प्रतियोगी सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी में बच्चों को मदद मिलेगी। पालकों ने स्कूल कैंपस की भी तारीफ करते हुए कहा कि यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल है। इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा सहित स्कूल परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!