रायगढ़ | राष्ट्रीय सेवा योजना के नव नियुक्त राज्य एनएसएस अधिकारी सह पदेन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग सुश्री नीता बाजपेई का रायगढ़ जिले में एक दिवसीय प्रवास 20 दिसंबर को संपन्न हुआ इस दौरान सुश्री बाजपेई ने विश्वविद्यालय में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ के सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेने के पश्चात जिला के विभिन्न स्थलों में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविरों का निरीक्षण किया एवं स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन भी किया।

राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री डॉ. नीता बाजपेई ने किशोरी मोहन त्रिपाठी कन्या महाविद्यालय के एनएसएस शिविर ग्राम दर्रामुड़ा में पहुंचकर शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया सुश्री नीता बाजपेई ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का ध्यान रखते हुए अपना कर्तव्य निर्वहन करें । कन्या महाविद्यालय के शिविरार्थियों के बीच सुश्री बाजपेई ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि नारी शक्ति समाज की सृजनकर्ता है और वह अपने प्रतिभा के बल पर समाज को नई दिशा नई गति प्रदान कर सकते हैं राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का बेहतर मंच है एनएसएस को व्यक्ति निर्माण का कार्यशाला भी कहा जाता है । आप सब अपने व्यक्तित्व का विकास करें इस शिविर के सफलता की मैं कामना करती हूं । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी तथा समस्त प्रतिभागी छात्राओं के

उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम अधिकारी नीति देवांगन ने अतिथियों का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और राज्य एनएसएस अधिकारी के विशेष शिविर में उपस्थिति को अपने कैम्प के लिए सौभाग्य का विषय बताया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक रणजीत कुमार बारिक, प्रमोद कुमार साहू एवं अकाउंटेंट बोहिदार की भी विशेष उपस्थिति रही ।
दर्रामुड़ा विशेष शिविर के पश्चात राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री बाजपेई ने जिला के अग्रणी कॉलेज किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के विशेष शिविर ग्राम उच्चभिट्ठी पहुंचे जहां पूर्व से उपस्थित विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का की अगुवाई में कार्यक्रम अधिकारी कपूरचंद गुप्ता एवं स्वयंसेवकों द्वारा राज्य एनएसएस अधिकारी का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में एनएसएस के रायगढ़ जिला संगठक भोजराम पटेल ने सेवा और परोपकार की भावना को केंद्र में रखकर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने वाले विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास विषय पर अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया। सुश्री नीता बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस आपके भीतर छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप स्वयं को एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में बनाकर देश और समाज के लिए अर्पित करते हैं । सुश्री बाजपेयी ने अपने जीवन के अनुभव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़ने कार्यक्रम अधिकारी से लेकर राज्य एनएसएस अधिकारी बनने तक की बातों को बहुत सहज ढंग से व्यक्त किया।सुश्री बाजपेई ने भारत की गौरवशाली महिलाएं ज्योति बा फुले एवं स्वामी विवेकानंद से जुड़े सिस्टर निवेदिता का उदाहरण देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया उन्होने एनएसएस शिविरार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी बहुत ही प्रभावशाली ढंग से समाधान किया । शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का ने राज्य एन.एस. एस. अधिकारी की उपस्थिति को शिविर के लिए गौरव का विषय बताया एवं उनका विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया । के.जी. कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्याता बेस मैडम ने विशेष रूप से आभार प्रकट किया वही कार्यक्रम अधिकारी कपूर चंद गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित रासेयो अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया । उच्चभिट्ठी के एनएसएस शिविर में पी.डी. कॉमर्स कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी ताम्रध्वज साय पैंकरा, नवीन महाविद्यालय कुसमुरा के कार्यक्रम अधिकारी आई.पी.साहू, एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक नीरज सहिस मिलन प्रधान, मो.कैप खान, संजीव साहू ,स्थानीय गणमान्य नागरिक व एनएसएस से जुड़े पूर्व स्वयंसेवकों की वृहद उपस्थिति रही ।










