महापौर जानकी काट्जू के मार्गदर्शन में बनी पार्षद एल्डरमैन की टीम
रायगढ़ / नगर पालिक निगम रायपुर के रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में पार्षद,एल्डरमैन भी चौका छक्का लगाने रविवार को रायपुर पहुँच रहे है।
नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाना प्रस्तावित है इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम भाग ले रहे है।जिसमे जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की पृथक पृथक टीम भाग ले सकेगी वही रायगढ़ नगर निगम से महापौर जानकी काट्जू के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई है जिसमे धुंआधार बल्लेबाज और बैट्समैन को शामिल किया गया है,यहाँ से केवल जनप्रतिनिधियो की टीम जा रही है,
जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ सभी खिलाडी जनप्रतिनिधियों ने जीतकर ही आने का मन बना लिया है।
सभी जनप्रतिनिधि रविवार को रायपुर नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुँच कर बिलासपुर के साथ मैच खेलेंगे।
खिलाड़ियों में अमृत काट्जू,नारायण पटेल,प्रभात साहू,मुक्तिनाथ,वसीम खान,विनोद महेश,आरिफ हुसैन,लक्ष्मीनारायण साहू,मोहम्मद नवाब,रंजू,गौतम महापात्रे,बिज्जु ठाकुर,सलीम नियारिया,संजय देवांगन,दयाराम ध्रुवे,श्यामलाल साहू,अशोक यादव,संजय चौहान,राकेश तालुकदार मैदान में जौहर दिखाएंगे।










