spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

कृषक हेमलाल साव ने 10 ट्रैक्टर पैरा दान किया गौठान समिति ने कृषक का किया सम्मान

spot_img
Must Read


रायगढ़, / छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा किसानों से पैरा दान करने की अपील की है, अधिक से अधिक कृषक पैरा दान करें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूपरेखा बनाई गई है, जिले का मैदानी अमला द्वारा जिला अधिकारियों के निर्देशानुसार गौठान में अधिक से अधिक कृषक पैरा दान करें इसके लिए समन्वित प्रयास किया जा रहा है, रायगढ़ जिले में भी कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार तथा उप संचालक कृषि श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले का कृषि अमला अधिक से अधिक पैरादान कराने के लिए प्रयासरत है, रायगढ़ विकासखंड के 52 गोठानो के लिए अब तक 423 ट्रैक्टर पैरादान कृषको ने किया है, विकासखंड का संबलपुरी गौठान ऐसा गौठान है जहां पर 150 की संख्या में गाय बैल रहते हैं, जिनके खानपान के लिए पैरा की आवश्यकता सर्वाधिक है, कृषि अमला अधिक से अधिक यहां पर पैरा दान कराने के लिए प्रयासरत है, संबलपुरी गौठान में अब तक 45 ट्रैक्टर पैरा दान में प्राप्त हुआ है, जिसमें कृषक हेमलाल साव पिता समारू ग्राम रेगड़ा 10 ट्रैक्टर, निराकार राठिया संबलपुरी 8 ट्रैक्टर, प्रेम सागर राठिया, बाद पाली 4 ट्रैक्टर , जयराम पटेल रेगड़ा 4 ट्रैक्टर हेमलाल साव पिता कार्तिक राम रेगड़ा 3 ट्रैक्टर छत्रपाल पटेल 2 ट्रैक्टर क्रमश: राजकुमार राठिया संबलपुरी, कुबेर डनसेना रेगड़ा, श्रीमती सोनिया खड़िया लामी दरहा, लीलाधर राठिया- राधेश्याम निषाद तिलगा द्वारा 1 -1 ट्रैक्टर पैरा दान किया गया, उल्लेखनीय है कि खेत में पैरा जलाए जाने से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही थी तथा खेत के मृदा को नुकसान पहुंच रहा था इसलिए शासन द्वारा मुहिम चलाकर पैरा दान को प्रोत्साहित किया जा रहा है, अन्य कृषक भी पैरा दान में आगे आए इसके लिए संबलपुरी गौठान में सर्वाधिक 10 ट्रैक्टर (200 क्विंटल) पैरा दान करने वाले कृषक हेमलाल साव को गौठान समिति के अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता, सहोदरा राठिया सरपंच संबलपुरी कुबेर डनसेना प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बंगुरसिया प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभिषेक पटेल कृषि विकास अधिकारी शेख कलीमुल्लाह ग्राम पंचायत संबलपुरी के सचिव राजेश पटेल चंद्रहासिनी समूह के श्रीमती सुलोचना भोय, मां वैष्णो देवी समूह के श्रीमती भोज कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया, इस मौके पर समूह के सदस्य मीरा निषाद तोष कुमारी राठिया यशोदा राणा संत कुमार राठिया तथा सुकालू गुप्ता चरवाहा, कृष्णा खूंटे आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी द्वारा किया गया, तथा आभार प्रदर्शन राजेश पटेल सचिव ग्राम पंचायत संबलपुरी द्वारा किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!