विधायक महापौर समेत वार्ड पार्षद ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन हेतु की कामना
रायगढ़ / छतीसगढ़िया ओलम्पिक में रायगढ़ जिला की टीम की ओर से अंडर-19 खेल पिटबुल में वार्ड नंबर 14 के आरती भारतीय एवं ऋतु महानंद रवाना हुई उनके उपलब्धि और बेहतर प्रदर्शन हेतु विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काट्जू एवं खिलाड़ियों की वार्ड पार्षद एम आई सी मेम्बर अनुपमा शाखा यादव ने कामना की है।
छतीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने 6 चरण में छतीसगढ़िया ओलम्पिक स्पर्धा कराया जा रहा है जिसमे वार्ड क्रमांक 14 के खिलाड़ी आरती भारतीय एवं ऋतु महानंद ने वार्ड स्तर जोन स्तर नगरीय क्लस्टर स्तर में विजयी होते हुए अपना स्थान संभाग स्तर पर बनाकर बिलासपुर के लिये रवाना हुए उनके उपलब्धि और बेहतर प्रदर्शन हेतु विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काट्जू एवं खिलाड़ियों की वार्ड पार्षद एम आई सी मेम्बर अनुपमा शाखा यादव ने विजयी होने कामना की है










