रायगढ़ – विधायक प्रकाश नायक जनसेवा के कार्यों में हमेशा से ही अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते रहे है।वही आमजन के प्रति संवेदनशीलता भी उन्हें लोगो के बीच खास बनाती है।लोगो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनना और उनके त्वरित निराकरण के प्रयास में जुट जाना उनकी कार्यशैली में शुमार है।इसी क्रम में पुसौर विकासखंड अंतर्गत शामिल श्रीमती आशा पटेल द्वारा भी बीमारी के उपचार हेतु सहायता के लिए विधायक प्रकाश नायक के समक्ष गुहार लगाई गई थी।जिस पर विधायक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान हेतु अनुशंसा की गई थी।जिस पर पीड़िता को उपचार हेतु डेढ़ लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृति प्राप्त हुई।जहा प्राप्त राशि को विधायक द्वारा चेक के रूप में श्रीमती आशा पटेल को सौंपा गया।विदित हो कि इससे पूर्व भी विधायक द्वारा दर्जनों पीड़ितो को उपचार हेतु सहयोग प्रदान करवाने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया गया है।










