घरघोड़ा में रामनवमी पर होगा ब्रतोपनयन संस्कार-अध्यक्ष अरुण पंडा
आमसभा में महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रहा
रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ के संगठन को सुदृढ़ करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु भवानी बाल विद्या मंदिर चांदमारी में आज आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी तहसील के पदाधिकारी एवं विप्र बंधु शामिल हुए।
समाज के मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य ने बताया कि सर्वप्रथम श्री जगन्नाथ महाप्रभु के पूजा अर्चना और जयघोष से समाज के संरक्षकों,वरिष्ठ पदाधिकरियो ने दीप प्रज्ज्वलित किया।तत्पश्चात आमसभा के विषय अंतर्गत संगठन को सुदृढ़करण पर विप्रजनों ने अपने अपने मत दिए,वही भवन निर्माण सम्बंधित विषय पर भी सबके राय लिये गए।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिवार परिचय पत्रिका 2022-23 को और अधिक आकर्षक और कारगर बनाये जाने का निर्णय लिये गए,साथ ही सरिया बरमकेला तहसील नये जिले में सम्मिलित होने सम्बन्ध प्राप्त पत्र पर चर्चा कर पत्रानुसार स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी 30 मार्च रामनवमी को सामूहिक ब्रतो पनयन संस्कार घरघोड़ा में सम्पन्न कराए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।जिसमे देवेंद्र पंडा घरघोड़ा को ब्रतोपनयन समिति का अध्यय बनाया गया वही सभी तहसील अंतर्गत लैलूंगा से युद्धिष्ठिर पंडा उपाध्यक्ष,घरघोड़ा से सुशील होता,तमनार से भारत पंडा,रायगढ़ से दीपक आचार्य,पुसौर से दयानंद पंडा व कोषाध्यक्ष युगल किशोर पंडा मिड्मिडा को बनाया गया।अंत मे तहसील अध्यक्ष रायगढ चित्रसेन शर्मा ने आगंतुक विप्र जनो का आभार प्रकट किया।

समाज के रिक्त पदों की हुई नियुक्ति
समाज के रिक्त पदों की पूर्ति करते हुए जिला समन्वयक पद पर पुसौर से शांतनु पंडा एवं संरक्षक के पद पर नगेश पंडा को करतल ध्वनि से नियुक्त किया गया, पंकज नन्दे कलमा व किरण पंडा गढ़उमरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया, नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को सभापति श्याम सुंदर पण्डा द्वारा शपथ दिलाया गया।
सत्यदेव शर्मा ने सचिव पद से दिया इस्तीफा- अशोक गौरमुडी बने सचिव
आमसभा के दौरान सत्यदेव शर्मा ने सचिव पद का निर्वहन करने में असमर्थता जताते हुए सभापति ,अध्यक्ष एवं उपस्थित मंचासीन पदाधिकारीयो को अपना त्याग पत्र दिया जिसे स्वीकार किया गया वही मंचासीन पदाधिकारीयो द्वारा समाज के कार्यो को गति देने सभा के दौरान ही अशोक गौरमुडी को सचिव नियुक्त किया गया।
समाज के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि आज भवानी बाल विद्या मंदिर चांदमारी में समाज का आमसभा रखा गया जिसमें 4 एजेंडे पर चर्चा हुई सभी विषय पर चर्चा निर्विघ्न सम्पन्न हुआ,रामनवमी 30 मार्च को ब्रतोपनयन संस्कार घरघोड़ा में किये जाने का निर्णय लिया गया।साथ ही रिक्त पदों पर समाज के कर्मठ विप्र जनों को नियुक्त कर शपथ दिलाया गया भवन हेतु आबंटित स्थल को विक्रय करने विषय पर सभी के अलग अलग मत आये है जिसे विचार किया गया।अंत मे मैं समाज के संमस्त महिला पुरुष विप्रजनों को अपील करता हु एकता और सामंजस्य बनाकर सामाजिक उत्थान के लिये सभी गतिविधियों में उपस्थिति देते हुए सक्रियता बनाये रखे साथ ही भवानी बाल विद्या मंदिर प्रबंधन को सहयोग के लिये विशेष आभार।










