बिलासपुर / बिलासपुर के चारभाठा क्षेत्र में कल देर रात को एक कार से गंदी बदबू आ रही थी। जिससे आसपास के लोगों ने देखा तो कार की पिछली सीट पर युवती शव को रखा गया था।

चार दिन पहले आरोपी युवक ने लड़की का गला दबाकर हत्या कर दिया था, जहां चारभाटा क्षेत्रों में सनसनी फैल गई देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा उम्रपाड़ा मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शव अपने कब्जे में ले लिया गया है आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जहां युवती का नाम प्रियंका सिंह, बताया जा रहा है। दुर्ग जिले की रहने वाली है जो कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मन्नू चौक टिकरापारा में किराए के मकान में रहती थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेयर मार्केट में दोनों एक साथ काम करते थे, काफी पैसे भी इन्वेस्ट किए गए थे इसी वजह से दोनों में काफी खींचातानी हुई।

बहरहाल कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है वही किन कारणों से युवती की हत्या की गई। यह बड़ा सवाल है







