जशपुर.10 नवंबर
पत्थलगांव में आदिवासी कवंर समाज के सम्भागीय अध्यक्ष संजय सिंह ने आज आरक्षण कम करने पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अपने हितों की लड़ाई के लिए सभी आदिवासी समुदाय एकजुट हैं. इस सिलसिले में सत्ता पक्ष के साथ छत्तीसगढ़ में विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जा रहा है.आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि इस फैसले के विरोध में संभागीय मुख्यालय में विशाल रैली निकालकर उग्र प्रदर्शन किया जाऐगा।
आदिवासी नेता संजय सिंह ने कहा कि सितम्बर माह में हाईकोर्ट में 58 प्रतिशत आरक्षण को गलत ठहराते हुए आरक्षण में कटौती की थी। इससे आदिवासी समाज का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा पेसा कानून का क्रियान्वयन सही तरह से नहीं होने से केंद्र सरकार के वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव को लेकर भी समाज के लोगों मे रोष है।
आदिवासी समाज व्दारा इस मुद्दे को लेकर जल्दी ही संभागीय और जिला मुख्यालय मे विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।










