spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

बड़ी खबर…बड़े कारोबारियों पर आईटी की रडार…करोड़ों का हेरफेर आया सामने…पूरी खबर

spot_img
Must Read

रायगढ़ / रायगढ़ शहर की शांत फिजा में एक बार फिर से इनकम टैक्स ने धावा बोल दिया है। कल सुबह तड़के ही 5:00 बजे इनकम टैक्स के लगभग 30 से अधिक अफसरों की टीम कई जगहों पर रेड मारी है। कई उद्योगपति, कोयला व्यवसाई, नेता, ट्रांसपोर्ट, सभी के यहां कार्यवाही जारी है। रायगढ़, रायपुर, कोरबा, जांजगीर, शक्ति, सहित प्रदेश के कई शहरों में आईटी ने दबिश दी है वही आपको बताना चाहेंगे शहर के युवा व्यवसाई संजय अग्रवाल के यहां कल से डटी हुई है

हुई है इनकम टैक्स की टीम जहां उनके दफ्तर और आलीशान बंगले पर कार्यवाही जारी है। कई पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं सीआरपीएफ के जवानों के साथ सैकड़ों अफसर मौजूद है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े राजनेताओं का संरक्षण एनआर इस्पात को, इनकम टैक्स की टीम संजय एनआर के करीबी रिश्तेदारों के यहां भी जा सकती है।

दिल्ली से लगभग 80 अधिकारी आए हुए हैं जो कारोबारियों के यहां ठिकानों धावा बोल दिया है। यह मामला टैक्स चोरी का है। बताया जा रहा है। कोयले से जुड़ा बड़ा मामले पर कार्यवाही हो सकती है।

गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले ही छत्तीसगढ़ शासन के साथ नया प्लांट लगाने के लिए एम ओ यू किया गया था इसमें करीब 43 सौ करोड़ निवेश की खबरें प्रमुखता से आ रही हैं। तब से ही आयकर विभाग की रडार पर एनआर इस्पात आ गया है ईडी के बाद आईटी कई खुलासे करने बाकी हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि जमीन की खरीद बिक्री का करोड़ों का फर्जीवाड़ा भी सामने आ सकता है।

इसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम भी उजागर होंगे, वही बड़े ट्रांसपोर्ट राकेश शर्मा बाबा ट्रांसपोर्ट के मालिक गजानन पुरम में भी छापेमारी की गई है

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!