रायगढ़ – ग्राम कोसमंदा में स्वर्गीय सुबोध गुप्ता की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहा उन्होंने टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।


गौरतलब हो कि ग्राम कोसमंदा में यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से प्रारंभ हुई थी। जिसमे ग्रामीण अंचलों की 32 टीमें शामिल हुई।वही प्रतियोगिता के फाइनल में कोडपाली व तरडा की टीम अपनी जगह बनाने कामयाब हो सकी। जिसमे तरडा की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत तक मैच में अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए शानदार जीत दर्ज की गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर,गोपी चौधरी,लेकरू डेहरी,वीरेंद्र गुप्ता,राधे गुप्ता,आशीष गुप्ता,गोपी पटेल,परशुराम गुप्ता,दिलीप ख्महारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।








