हर दीप की रौशनी मेरे शहरवासियों के लिये फलदायी हो-जानकी काट्जू

रायगढ़ / महापौर जानकी काट्जू ने शहरवासियों के सुख शांति समृद्धि हेतु कार्तिक पूर्णिमा के एवं गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में गणेश तालाब पर सुबह की मुस्कान टीम के साथ दीप जलाकर विसर्जित किया ।
हिन्दू मानसिकतानुसार कार्तिक पूर्णिमा का पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदायी होता है।आज के दिन लोग दान पुण्य कर उत्साहपूर्वक नदी तालाब सरोवर में दीप जलाकर विसर्जित करते है।उसी तारतम्य में नगर निगम की परत महिला महापौर जानकी अमृत काट्जू ने


शहरवासियों के सुख शांति समृध्दि के लिये रामलीला मैदान समीप स्थित गणेश तालाब में सुबह की मुस्कान टीम के साथ पूजा अर्चना कर जलता दीपक विसर्जित किया, उन्होंने गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का बधाई देते हुए कहा हर दीप की रौशनी मेरे शहरवासियों के लिये फलदायी हो। दीप विसर्जन में वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव,,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता असरफ खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव पार्षद श्यामलाल साहू,एम आई सी सदस्य विकासठेठवार,श्यामकाटजू प्रताप,अनुभव जिंदल पप्पू यादव रवि साहू, संतोष भारती
एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








