रायगढ़ / जिला अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी अभिकर्ताओं को एक दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम के तहत निगम कार्यालय में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसडीएम एस.के.आनंद द्वारा प्रेरित करते हुए काम के प्रति समर्पित होने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। श्री आनंद ने कहा कि किसी चीज के लिए इच्छा करना पर्याप्त नहीं है बल्कि इच्छा को इरादा में बदलने की आवश्यकता हैइस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने बीमा अभिकर्ता ओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी साथ ही

अलग- अलग प्लान और उस प्लान से लोगों को मिलने वाले लाभों के बारे में भी अवगत कराया । कार्यक्रम में ब्रांच के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ए.बी.मंडल, ए.बी.एम. पंकज दुबे अजय कुमार यादव सहित विकास अधिकारियों ने भी एलआईसी अभिकर्ताओं को अपना कार्य प्रगति हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर उत्कृष्ठ काम कर श्रेष्ठता सिद्ध करने वालों को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (एसडीएम) के हाथों ब्रांच की ओर से सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में विकास अधिकारी राजकुमार मिश्रा, चंद्रशेखर दुबे सीमा उपाध्याय दुबे, दीपक कछवाहा, मनोज पुरी,वरिष्ठ अभिकर्ता नरेश जायसवाल, मोती मोटवानी, अरविंद शर्मा, गोपाल मेहर, कौशल्या पुरंजन पटेल, मिलन मिश्रा, टी.एस श्रीनिवास, धनमती भोजराम पटेल, सुरेश देवांगन, दीपक पटेल विजो त्रिपाठी सहित रायगढ़ जिला के शताधिक अभिकर्ता उपस्थित थे।










