रायगढ़ / इंडस्ट्रियल एरिया पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में आज दोपहर चिरईपानी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब अज्ञात युवक का शव को ग्रामीणों द्वारा देखा गया। देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। जिसकी सूचना तत्काल ही पूंजीपथरा थाना को दी गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की लाश को बोरे में भरकर खेत में फेंका गया था जिसे पुलिस के द्वारा बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर और चेहरे पर काफी गंभीर चोट के निशान हैं। अज्ञात युवक का नाम सुजीत मिश्रा बताया जा रहा है। वही संजय महादेवा एडिशनल एसपी, से बात की गई तो उन्होंने बताया पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है जिसे पंचनामा करने बाद कर शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं आसपास के लोगों से इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।










