spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

कन्वेयर बेल्ट में फंसकर श्रमिक की दर्दनाक मौत…कंपनी के बाहर शव को रखकर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन…तात्कालिक राशि की मांग…

spot_img
Must Read

रायगढ़ / बीते शुक्रवार की दरमियानी रात मां काली एलायज कंपनी में कार्यरत कामगार की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तड़के सुबह 3:00 से 4:00 बजे की बताई जा रही है। घरघोड़ा मार्ग पर मां काली एलायज स्थित है। यह दर्दनाक घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव को कंपनी के बाहर रखकर जमकर उग्र प्रदर्शन किया। तत्कालिक मुआवजा राशि की मांग की गई, कंपनी प्रबंधन की घोर लापरवाही को भी ग्रामीणों ने कहां। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और कंपनी प्रबंधन द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में मुआवजा राशि दिए जाने के पश्चात यह मामला शांत हुआ। जिसके बाद मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मृतक का नाम राहुल सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी दे लारी बताया जा रहा है।

उद्योग की ओर से सुरक्षा के नहीं इंतजाम…

बौखलाए ग्रामीणों ने बताया, की आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होते रहते हैं। कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी भी कार्यरत श्रमिक के लिए सुरक्षा के व्यवस्था नहीं किए गए हैं जिस वक्त भयावह घटना हुई उस समय कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था, मृतक युवक का हाथ पूरी तरह से झुलस गया था और पीठ भी जल गई थी, कन्वेयर बेल्ट में, वही ग्रामीणों का कहना है कि ना ही मौके पर सेफ्टी इंचार्ज रखा गया था ना ही कोई सुरक्षा की व्यवस्था श्रमिकों के लिए की गई थी। जिसके कारण राहुल की जान गई। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अधिकांश प्लांटों में यही स्थिति है सुरक्षा की अनदेखी की वजह से कईयों की मौत इसी लापरवाही के कारण हुई है। इसके बावजूद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!