रायगढ़ – वर्तमान में लगभग सभी ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट प्रतियोगिता का दौर प्रारंभ हो चुका है।पूर्व में क्रिकेट खेलना व एक टीम बनाना भी एक कड़ी चुनौती था। जहा आज टेनिस बॉल से क्रिकेट स्पर्धा आयोजित होती है।वही पूर्व में कार्क बॉल से अभ्यास व ड्यूस बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न होता था। जिसके लिए खेल के तमाम संसाधनों की उपलब्धता के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत कठानी में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने खिलाड़ियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि खेल जीवन का अहम आवश्यक हिस्सा है।पूर्व में जहा गिने चुने आयोजन होते थे। वही वर्तमान में प्रतियोगिताओं की भरमार है।विधायक प्रकाश नायक द्वारा आयोजन में विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण करते हुए अगामी भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाए प्रदान की गई।
32 टीमों ने लिया हिस्सा
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कठानी में विगत 15 वर्षो के भी अधिक समय से टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिलेभर की बेहतरीन टीम अपने खेल का जौहर दिखाती है। इसी क्रम में आयोजित प्रतियोगिता में 32 टीमों द्वारा प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया गया था।जिसमे ग्राम पंचायत झलमाला व नगर पंचायत पुसौर की टीम फायनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने कामयाब हो सकी।वही फायनल के रोमांचक मुकाबले में पुसौर ने झलमला टीम पर अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की। जहा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से आयोजक सदस्यों मे मुन्ना डनसेना, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश गुप्ता,दया सागर, भवेश सीदार,शुभम शर्मा,विकास गुप्ता,भावग्रही सिदार,अमित गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,दीपक गडतिया, बनबस गुप्ता,समीर गड़तिया, गुरुचरण गुप्ता,आकुल सिंह,उपेंद्र गड़तिया,विराट गुप्ता सहित भरी संख्या में खिलाड़ीयो एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।