spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

spot_img
Must Read

एनटीपीसी लारा द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन के उद्देश्य से दिनांक 31 अक्तूबर 2022 से 06 नवम्बर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों की उपस्थिती में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को श्री अखिलेश सिंह जी द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा एवं राष्ट्रीय एकता की सपथ दिलाई गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह की रूपरेखा की जानकारी श्री पंकज शेखर, विभागाध्यक्ष सतर्कता द्वारा दी गई। इस दौरान

एनटीपीसी लारा द्वारा कर्मचारियों, उनके परिजन, सहयोगी संस्थाएं तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगता, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष ने कार्यस्थल में सतर्कता एवं रोज़मर्रा की जीवन में सतर्कता को कैसे उपयोग में लाना है उसपर अपना व्यक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सतर्कता जागरूकता को सिर्फ इस सप्ताह तक सीमित न रखते हुए, हर क्षण, हर दिन तथा जीवन का लक्ष्य बनाने के लिए सभी को आग्रह किया।

प्रति वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग तथा इसके सभी उपक्रमों में भ्रष्टाचार उन्नमुलन के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।

दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को देश के प्रथम उप-प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 147 जन्म शतवार्षिकी की उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एनटीपीसी लारा द्वारा मैत्री नगर परिशर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह , महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य महाप्रबंधकगण, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य एवं कर्मचारियों ने बड़ी संक्षा में भाग लेकर सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता बनाए रखने में अपनी सहभागिता दी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!