रायगढ़ –लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठपूजा अवसर पर श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक जूटमिल कुली लाइन स्थित छठ घाट पहुंची। जहा उन्होंने व्रतियो के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए

विधिविधान से छठी मईया की पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।वही इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगो को बधाई एवम शुभकमनाए दी गई।गौरतलब हो कि लोक आस्था के पर्व को शहर के हर वर्ग के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है।जहा शहर के प्रमुख छठ घाटों में सुबह तड़के से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं











