कार्मेल स्कूल के 107 छात्राओ को मिला सरस्वती योजनाओं का लाभ
रायगढ़ / सरस्वती साइकिल योजना के तहत कार्मेल कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवमं शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि शेख ताजीम की उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति, के बालिका 23 अनुसूचित जन जाति, के 21 बीपीएल,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक,वर्ग के 61 कुल 107 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया वही साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे ताजीम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगो को मिल रहा है वही सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनिल साहू ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओ को काफी फायदा हुवा जब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुचती है पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी ये समाज व बेटियो की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है l बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश है अब उनके समय की बचत होगी साथ ही स्कूल जाने में और सुविधा मिलेगी साइकिल से जाने में थकावट नही लगेगी समय की बचत के साथ ही घर के अन्य काम और स्कूल में पढ़ाई लिखाई के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा l सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्मेल हिंदी मीडियम विद्यालय के प्राचार्या सिस्टर सौमिया शिक्षक,महाले सर,स्वाति दुबे,सलमा बख़्श व स्टाफ उपस्थित थे l










