spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

हत्या के दो आरोपी जूूटमिल पुलिस की गिरफ्त में….

spot_img
Must Read

दीपावली की रात मारपीट में घायल युवक की रायपुर अस्पताल में हुई थी मौत….

तीन भाइयों पर दर्ज किया गया था मारपीट का अपराध, मर्ग डायरी के प्राप्त होने पर जोड़ी गई हत्या की धारा….

रायगढ । पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत बोदाटिकरा मोहल्ले दिनांक 24.10.2022,  दीपावली की रात हन्नू उर्फ अन्नू बघेल (22 साल) तथा खीरसागर का उनके मोहल्ले के रवि भारद्वाज उसके भाई छबि भारद्वाज और बॉबी भारद्वाज के साथ झगड़ा विवाद हुआ था, दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट हुए । इस दौरान रवि भारद्वाज और उसके भाइयों ने अन्नु बघेल पर हाथ, मुक्का और  छड (सरिया) से मारपीट कर चोट पहुंचाए थे जिसे घायल अवस्था में खीरसागर और मोहल्ले के राहुल इलाज के लिए मोटरसाइकिल में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले गए ।  आहत का जिंदल अस्पताल में सिटी स्कैन, एक्स-रे के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया परिजन हन्नू उर्फ अन्नू बघेल को इलाज के लिए श्री शंकर हॉस्पिटल रायपुर लेकर गए थे । वहीं घटना के संबंध में आहत हन्नु बघेल के जीजा द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, मामले में *आरोपी रवि भारद्वाज छवि भारद्वाज और बॉबी भारद्वाज के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1449/2022 धारा 294, 506, 323, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इसी बीच जानकारी मिली की आहत हन्नु उर्फ अन्नू बघेल पिता श्री रामनिवास बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी बोदाटिकरा चौकी जूटमिल का 25.10.2022 को इलाज दौरान अस्पताल में निधन हो गया । 
एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस मामले के आरोपियों पर निगाह रखे हुए थी।  मामले में आज थाना राजेंद्र नगर जिला रायपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा मारपीट के दर्ज अपराध में हत्या की धारा (302 IPC) जोड़कर मामले के दो आरोपी छबि भारद्वाज पिता खेल कुमार भारद्वाज उम्र 21 साल,  बॉबी भारद्वाज पिता खेल कुमार भारद्वाज 19 साल निवासी बोदाटिकरा, पुलिस चौकी जूट मिल  को जूटमिल इलाके में दबिश देकर हिरासत में लिया गया है । रवि भारद्वाज पर पुलिस निगाह रखे हुए हैं, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!