बिलासपुर/ आज दोपहर थाना कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजीव प्लाजा के ठीक सामने रामा ट्रेड कॉन्प्लेक्स में स्थित रॉयल सुंदरम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग की लपटें दिखाई पड़ने लगी, यह आग फाइनेंस कंपनी के दूसरे मंजिल में लगी थी, गनीमत की बात यह रही कि उस वक्त ऑफिस में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही थी। लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है। यह घटना आज दोपहर लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग किन कारणों से लगी है इसका अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है ।










