कापु/
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज रविवार की शाम कापु के मुख्य जलाशय मे डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सूर्य षष्ठी पर्व पर व्रत करने वाले श्र’द्धालुओं ने पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। कापु जलाशय में छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। कापु भोजपुरी समाज द्वारा आज छठ घाट में आयोजित छठ उत्सव कार्यक्रम में डूबते हुए सूर्य को अर्धध्य देने भोजपुरी समाज के लोग उपस्थित रहे
जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने पुजा मे शामिल होते हुये छठी व्रती के साथ शामिल होते हुये सिर पर फलों से भरे हुये सुना को रखकर

कल सोमवार की सुबह छठ घाट पर पूजा अर्चना कर सप्तमी को उगते सूर्य अर्घ्य दिया जाएगा।










