शत प्रतिशत दावा निराकरण के लिए अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान
रायगढ़ |
बीमा सेवा के क्षेत्र में एलआईसी आज भी अग्रणी है और इसका प्रमाण है प्रत्येक माह उत्तरजीवी दावा (एस.बी.क्लैम) का शत प्रतिशत भुगतान करना इसी प्रकार मृत्यु दावा के मामले में भी भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एल.आई.सी. अन्य बीमा कम्पनियों से आगे है । यही कारण है कि लोगों का आज भी एलआईसी के प्रति औरों की अपेक्षा अधिक भरोसा है। भारतीय जीवन बीमा कार्यालय शाखा रायगढ़ में शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ए.बी.मंडल द्वारा बीमा दावा प्रकोष्ठ में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को शत -प्रतिशत भुगतान करने और लंबित प्रकरणों की संख्या शून्य करने के लिए विशेष रुप से सम्मानित करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया।दावा प्रकोष्ठ के अधिकारी सुश्री अनीता केरकेट्टा, श्री डी.एस.राठिया, श्री आयुष त्रिपाठी, श्रीमती आर.बी. कुजुर, श्री सर्वज्ञ सिंह, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव को एल.आई. सी. परिवार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ए.बी.एम.अजय कुमार यादव एवं श्री पंकज दुबे सहित एलआईसी कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण तम्बोली द्वारा किया गया । दावा प्रकोष्ठ के बेहतर काम करने वाले पुरी टीम को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा बधाई देते हुए इसी प्रकार अपनी उत्कृष्ठ कार्यशैली से एलआइसी की विश्वसनीयता और भरोसा को जनमानस मे प्रतिष्ठित करने का भी आह्वान किया गया।शत प्रतिशत बीमा दावा का भुगतान करने में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं की भी अहम भूमिका रही है जिन्होंने बीमा धारकों से समस्त दस्तावेजों की आपूर्ति समय पर पूरा कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई ।










