spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

इंदिरा नगर में चलित ओ पी डी से 117 लोगों ने कराये प्राथमिक जांच

spot_img
Must Read

मेडिकल कालेज के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम ने लिया ब्यवस्थाओ का जायजा

रायगढ़ / मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वेन का वार्डों में केम्प के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही है।उसी क्रम में आज इंदिरानगर वार्ड क्रमांक 7 में एम एम यू का शिविर लगाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम भी पहुँचे,मेडिकल स्टाफ से भेंट कर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।
आज के केम्प में कुल 117 मरीज में 29 पुरुष 70 महिला और 28 बच्चे ने जांच कराया साथ ही 46 लोगों ने लेब में जांच कराया। मोबाइल मेडिकल वेन (चलित चिकित्सा सेवा) जो स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शुभारंभ किया गया है जिसे नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है, मेडिकल गाड़ी एवम टीम को लगातार शहर के वार्डों में भेजकर समय समय पर जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी,और अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत होते है और स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया का निरीक्षण करते है,उसी तारतम्य में आज इंदिरा नगर क्षेत्र में मेडिकल केम्प लगा जिसमें ।
अन्य वार्डों की अपेक्षा मरीज जागरूक होकर जांच कराने पहुँचे,और अपनी समस्याओ के आधार पर बी पी सुगर हिमोगलोबिन टेस्ट कराया,साथ ही निःशुल्क दवा प्राप्त कर प्रसन्नता ब्यक्त की।आज के केम्प में जिन लोगो ने जाँच कराये उसमें 28 बच्चे भी शामिल रहे।मरीज घर के दरवाजे पर सरलता से इलाज कराकर साथ ही निःशुल्क दवा पाकर संतुष्ट नजर आए।चलित ओ पी डी में
डॉक्टर नर्स लेब टेक्नीशियन दवा वितरक ,पंजीयन करने वाले के साथ वेन के चालक मौजूद रहे।
जिसमे प्राथमिक उपचार के साथ ब्लड यूरिन बी पी शुगर आदि जांच की सुविधा है जिसका लाभ मरीजो को मिला।शिविर स्थल चलित चिकित्सा वाहन में एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मिश्रा,एरिया मैनेजर कुमार सिंग सारथी
डॉ भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,ए एन एम गंदिला पैकरा,लैब टेक्नीशियन खेमराज साहू,फार्मासिस्ट लेखराम साहू,ड्राइवर दीपक सारथी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवम मेडिकल कालेज के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत चलित ओ पी डी का केम्प वार्ड 7 में लगाया गया,जिसमे आज क्षेत्र के मरीज लाभान्वित हुए। रक्तचाप मधुमेह का जाँच कराए शासन की इस योजना से डॉक्टर हमारे घर के दरवाजे पर आ रहे है जो एम डी भी है जिनका उचित सलाह मिल रहा है।जिसमे बी पी सुगर यूरिन आदि जांच के साथ निःशुल्क दवा वितरण भी किया जा रहा है।
मैं सभी वार्ड के लोगो से अपील कर रहा हूँ कि अपने अपने वार्ड में इसका लाभ जरूर ले।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!