रायगढ़ / बड़े ही दुख का विषय है कि नगर के होनहार युवा मयंक मित्तल ने मानसिक प्रतारणा के कारण मौत को गले लगा लिया। इस घटना को लेकर नगर के पूरे अग्रसमाज मे शोक व्याप्त है साथ ही वर्तमान में फलपुल रहे जुआ,क्रिकेट सट्टा को लेकर भी बहुत आक्रोश है। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सर्व समाज रायगढ़ द्वारा कल 28 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 4 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण और आवश्यक बैठक बुलाई है।*
*आप सभी नगर वासी अधिक से अधिक इस बैठक में शामिल होवे..*
विनीत:-
*सर्व समाज,रायगढ़










