spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

लक्की फैंसी मार्ट शो रुम का विधायक प्रकाश नायक ने किया शुभारंभ

spot_img
Must Read

रायगढ़। शहर के बोईरदादर चौक स्थित आधुनिक सुविधा से अपडेट लक्की फैंसी मार्ट शो रुम का शुभारंभ आज शाम साढ़े छह बजे जनप्रिय विधायक प्रकाश नायक ने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर बेहद खुशनुमा माहौल में किया व शो रुम के डायरेक्टर लक्की केशरवानी व श्रीमती आरती केशरवानी को उज्जवल भविष्य व निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं। वहीं लक्की केशरवानी व श्रीमती आरती केशरवानी ने जनप्रिय विधायक श्री नायक को गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर शो रुम के डायरेक्टर लक्की केशरवानी, श्रीमती आरती केशरवानी, विकास केशरवानी, आरती विकास केशरवानी, मीनाक्षी केशरवानी, युवा कांग्रेस नेता जयदेव मित्रा, रावेंद्र पांडेय, गोल्डी साहू, प्रकाश चौहान, मनोज गरतिया, दिनेश श्रीवास्तव, आशीष केशरवानी, स्वाती सिंह, माली सर, राजू सिंधी, फोटोग्राफर सोहन पटेल सहित अनेक शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
फैंसी आयटम्स से किया गया है अपडेट
लक्की शो रुम मार्ट की डायरेक्टर श्रीमती आरती केशरवानी ने कहा कि हमें प्रारंभ से ही शहर के सम्मानीय ग्राहकों का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिल रहा है इस बात की हमें बेहद खुशी है। वहीं सम्मानीय ग्राहकों को और भी बेहतर सुविधा देने के लिए आधुनिक तमाम खूबसूरत फैंसी, क्रॉकरी, ज्वेलरीज व बच्चों की जरुरतों की सामग्रियों से अपडेट किया गया है। हमें उम्मीद है कि शहर के सभी सम्मानीय लोगों का हमेशा यूँ ही सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!