रायगढ़ – ग्राम पंचायत नदीगाव व परसरामपुर बाबूजी के प्रिय ग्रामों मे शुमार है।और निश्चित तौर पर यहां के जनप्रतिनिधियों व लोगो के कांग्रेस प्रवेश से यहां कांग्रेस को और भी मजबूती मिलेगी।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत नदीगाव में आयोजित कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कही गई। जहा विधायक की कार्यशैली व प्रदेश सरकार के हितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर सरपंच ,पंच सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश नायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया गया।जिन्हे विधायक द्वारा कांग्रेसी गमछा पहनाकर उनका स्वागत कांग्रेस पार्टी में किया गया।

आमजन के साथ विरोधी खेमे के जनप्रतिनिधि भी विधायक की कार्यशैली के कायल
गौरतलब है कि विधायक प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने निरन्तर प्रयासरत ही नजर आते है।वही क्षेत्र के ग्रामीणों के सुख दुख से लेकर उनके विभिन्न आयोजनों मे शामिल होकर अपनी महती जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन करते है।यही कारण है कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण जहा इनके विरोधी भी इनके कार्यशैली से प्रभावित नजर आते है। यहीं कारण है कि ग्राम पंचायत नदीगाव व परसरामपुर के भाजपाई सरपंचों व पंचो के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष भाजपा का दामन छोड़कर विधायक के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया।
भाजपा छोड़ कांग्रेस किया प्रवेश

विधायक प्रकाश नायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करने वाले जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में प्रमुख रूप से गिरिजा प्रधान,आरती प्रधान,सरस्वती सिदार ,प्रेमलता सिदार, संध्यवती,अच्युत प्रधान,सतीश कुमार नंद,पीताम्बर यादव,बलराम यादव,अंगद यादव,फागुलाल आदित्य,मोहन, कमल यादव,बालमुकुंद मांझी,जीवर्धन पाव,देवानंद गुप्ता,बसंत यादव,नारायण यादव, बैजेंदर यादव,सीता सिदार ,उत्तर बारीक,चैतन्य बारीक,सत्यानंद सिंदार,राजकिशोर,सातवां बारीक,संतोष पाव सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल रहे।

इनकी रही उपस्थिति
उक्त कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों मे प्रमुख रूप से कैलाश नायक (जिला पंचायत सदस्य ),श्रीमती तारा अरुण शर्मा,केशव पातर ,अरुण शर्मा,नरेश साहू,पूर्णचंद्र बैरागी,गौतम बारीक, पदमन प्रधान,अमित सिन्हा, संजय प्रधान, नंद किशोर विशवाल,मोहन पटेल,ओंकार पटेल, कृष्णचंद प्रधान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल रहे।










