अन्य सैकड़ों किलोमीटर की खराब सड़कों के मरम्मत के लिए भेजा गया प्रस्ताव
रायगढ़। 5 वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों में बन चुके गड्ढों पर आवागमन का दंश झेल रहे जिले वासियों के लिए एक राहत देने वाली खबर है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए राज्य शासन की ओर से 56.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत हुई राशि से रायगढ़ और धरमजयगढ़ डिवीजन की 88 सड़के (लम्बाई 300 किलोमीटर) का मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके लिए निविदा की कार्यवाही चल रही है। 15 अक्टूबर के बाद युद्ध स्तर पर सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा।
कार्यपालन अभियंता व्ही के मिंज से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत 5 वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों का नवीनीकरण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रायगढ़ पीआईयू के तहत बरमकेला, सारंगढ़,रायगढ़, तमनार, लैलूंग क्षेत्र की सड़कों का कुछ हिस्सा और पुसौर क्षेत्र की ग्रामीण सड़क जिसकी लंबाई 120 किलोमीटर है। जिसका मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के लिए 27.46 करोड़ रु राशि की स्वीकृति हुई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने की कोशिश की जा रही है। धर्मजयगढ़ पीआईयू की सड़कें चमकेगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ पीआईयू 45 सड़के फिर से चमकेंगे। धरमजयगढ़ क्षेत्र में लगभग 180 किलोमीटर की खराब सड़को का नवीनीकरण और मरम्मत कार्य होगा। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में सड़क की समस्या से राहत मिलेगी।
100 किलोमीटर की जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य के लिए भेजा गया प्रस्ताव
रायगढ़ पीआईयू के तहत खराब हो चुकी 36 सड़कें (लंबाई 100 किलोमीटर) के मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 27.07 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद जल्द ही चिन्हांकित सड़कें भी चमकने लगेगी।
क्या कहते हैं ईई
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़कों का मरम्मत कार्य और नवीनीकरण के लिए शासन की ओर से राशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत राशि के अलावा भी अन्य खराब सड़कों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है।जल्द ही निर्धारित समय के भीतर गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
वी के मिंज, कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाई रायगढ़










