रायगढ़ / छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी से मिले भेंट मुलाकात में देवकी रामधारी फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक डोरा ने राज्यपाल को साल भेंट कर उनका अभिवादन किया। वही राज्यपाल ने संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन की जनकल्याण कारी कार्यों की सराहना की और यह राज्य में ही नहीं पूरे देश में नेत्रदान की चर्चा हो रही है। कहा उन्हें इस कार्य के लिए बधाई भी दी। जो कि एक बहुत ही नेक कार्य है समाजसेवी दीपक डोरा अपनी टीम के साथ लगातार इस पुनीत काम में लगे हुए हैं। किसी की जिंदगी में उजाला लेकर आती है। नेत्रदान…
बहुत ही कम समय में रामधारी फाउंडेशन ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। राज्यपाल से इस विषय पर चर्चा परिचर्चा हुई। वही अध्यक्ष दीपक डोरा ने रायगढ़ में बृहद नेत्रदान कार्यक्रम में राज्यपाल को आने का आग्रह किया है।








