रायगढ़ / मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। नियमितीकरण नहीं होना, लगातार 8 से 10 साल तक संविदा में कार्यरत हैं अपनी सेवाएं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ को दे रहे हैं। कुछ महीने पहले भी संविदा कर्मचारी इसी तरह धरने पर बैठे हुए

थे। उन्हें आश्वासन दिया गया था। की उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन आज पर्यंत तक भी उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर एक बार फिर धरने पर बैठे हैं 10 से 12 कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के लखीराम अग्रवाल प्रतिमा के पास बरामदे में सभी बैठे हुए हैं। चिकित्सा शिक्षकों के धरने पर बैठने से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सभी मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।










