बेलादुला की महिलाओं और बच्चों ने पूरे 6 दिन उत्साहपूर्वक खेला पारंपरिक खेल
राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी कर रहे है छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप कार्य
रायगढ़ / छतीसगढ़िया ओलंपिक में वार्ड 21 से प्रतिभागियों ने 6 अक्टूबर शुभारंभ से 11 अक्टूबर अंतिम दिवस तक पूरे उत्साह और हर्सोल्लास से खेल उत्सव में भाग लिया वही वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब ने विजेताओं को हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ी विंसेंट लकड़ा के हाथों मेडल और पुरस्कार

से सम्मानित कराया सम्मान कार्यक्रम के दौरान क्लब के पदाधिकारी पूर्व पार्षद लालचंद यादव,राजू टोप्पो,एवं नगर निगम के अधिकारी श्री लकड़ा,मकरध्वज मालाकार,पीर मोहम्मद,दीपक आचार्य एवं कर्मचारी तथा अन्य वार्ड के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
छतीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम रायगढ़ स्टेडियम
में वार्ड स्तर पर अंतिम दिवस में वार्ड 21 की महिलाये पुरूष एवं बच्चों ने पारंपरिक खेलो में जबरदस्त धुमचौकडी की ।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छतीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेल स्पर्धाओं के आयोजन में जिला प्रशासन के तत्वाधान में खेलो का शुभारंभ किया गया था ,इन खेलों में छत्तीसगढ़ संस्कृति को पुनर्जीवित किया गया है,बांटी भौरा गेड़ी ,रस्साकसी,पिट्ठुल,दौड़,कबड्डी आदि 14 प्रकार के खेल खेले गए छत्तीसगढ़ शासन के इस पहल की पूरे प्रदेश में प्रसंशा हो रही है । 6 अक्टूबर से प्रारंभ हुई

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि हमारे क्लब द्वारा छतीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में विजेता टीम और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल और पुरस्कार वितरण ओलम्पिक खिलाड़ी विंसेंट लकड़ा के हाथों प्रदान किया गया।पूरे 6 दिन तक वार्डवासियों और खिलाडीयो ने कंचा, भौरा,दौड़ रस्साकसी पिट्ठुल दौड़ फुगड़ी आदि खेलो के लिये रुचि दिखाई गई,










