spot_img
Thursday, November 21, 2024

सड़को की दुर्दशा भूपेश सरकार की वादाखिलाफी बढ़ते भ्रष्टाचार गरीबों का आवास छीने जाने को लेकर प्रदेश भाजपा ने किया रायगढ़ में किया भूपेश सरकार के खिलाफ शंखनाद

spot_img
Must Read

बैगिन डोकरी मंदिर माथा टेक स्वर्गीय ओम प्रकाश राठिया स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल का स्मरण कर पवन साय ने पदयात्रा के लिए बजाया शंख

बदहाल सड़को की वजह से चार दिनो से मेगा ब्लाक

घरघोड़ा जनपद अध्यक्षा श्रीमती सहौद्रा राठिया ने किया भाजपा प्रवेश

यात्रा के दौरान अमलीडीह में कांग्रेस इंटक युवा जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार डनसेना सहित राजेश पंडा के साथ राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में एक सौ एक लोगो ने किया भाजपा प्रवेश

शंखनाद यात्रा के दौरान राकेश शर्मा द्वारा तोर रद्दा ला बनवा दे ओ दाई भजन पैदल चलने वालो के लिए ऊर्जा का स्त्रोत रहा

रायगढ़ :- जिले के सड़कों की बदहाली सरकारी योजनाओं से आम नागरिक के वंचित होने एवं शासन प्रशासन में बढ़ते भ्रष्टाचार भूपेश सरकार की वादाखिलाफी गरीबों का आवास छीने जाने बढ़ते माफियाराज के खिलाफ भूपेश सरकार के खिलाफ परिवर्तन का शंखनाद किया गया। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सांसद श्रीमती गोमती साय, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट घेराव व
घरघोड़ा से रायगढ़ तक पदयात्रा को झंडी दिखा और शंख बजा कर रवाना किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी पूरे पैतालीस किलोमीटर पैदल चलेंगे। घरघोड़ा स्थित मां बैगन डोकरी की पूजा अर्चना के पश्चात स्वर्गीय ओम प्रकाश राठिया स्वर्गीय रोशन लाल का स्मरण करते हुए रवाना हुई इस पद यात्रा के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।


सड़को की बदहाली का आलम यह है कि पिछले चार दिनों से इस सड़क पर सोलह किलो मीटर तक दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है l इस वजह से घरघोड़ा लैलूंगा धर्मजयगढ़ विधान सभा के पांच लाख से अधिक जनता जिला मुख्यालय से कटी हुई है l
अपरान्ह बारह बजे शंख बजा कर जैसे ही घरघोड़ा स्थित गायत्री मंदिर परिसर से पद यात्रा रवाना हुई पूरा क्षेत्र भूपेश सरकार की नाकामियों के नारों से गूंज उठा l पांच हजार से अधिक लोगो का हुजूम ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होता हुआ तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट के घेराव हेतु रायगढ़ की ओर रवाना हो गया। पद यात्रा शुरू होने के पहले आयोजित सभा को शुरुवात जिला भाजपा उमेश अग्रवाल ने की l सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि घरघोड़ा से रायगढ तक 42 किलोमीटर की पद यात्रा प्रदेश महामंत्री यूथ आइकान ओपी चौधरी के नेतृत्व में संपन्न होगी l ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश ने ठगा नही। झूठ फरेब और भ्र्ष्टाचार यही है कांग्रेस की सरकार । प्रदेश की जनता बढ़ते भ्र्ष्टाचार से हलाकान हो चुकी है l सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है l


निकटवर्ती राज्य के लोग छग का पता बताते हुए बोलते है कि जहां से खराब सड़के शुरू होगी वही से छग राज्य की सीमा शुरू होती है l शंखनाद यात्रा की गूंज को प्रदेशव्यापी बताते हुए कहा यह पद यात्रा आम जनमानस के हृदय की पीड़ा की अभिव्यक्ति है l
धरमजयगढ व रायगढ़ में भाजपा का विधायक बनाकर स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल को सच्ची श्रद्धांजलि देने का समय आ गया है l शंखनाद परिवर्तन यात्रा प्रभारी सत्यानंद राठिया ने कहा कि माँ बैजिन डोकरी का आशीर्वाद लेकर शंखनाद यात्रा की शुरुवात कर रहे है l माता की शक्ति पद यात्रा के लिए शक्ति का स्त्रोत बनेगी l कार्यक्रम प्रभारी के नाते उन्होंने प्रस्तावित यात्रा के मार्ग सहित विश्राम की विस्तृत जानकारी से कार्यकताओं को अवगत कराते हुए कहा कि


आदिवासियों के आरक्षण में कटौती किए जाने के मामले को लेकर भूपेश को खरी खोटी सुनाई l पूर्व विधायक पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने कहा कि आदिवासी भाइयों के आरक्षण में कटौती करवाकर सरकार ने आदिवासी हितो के साथ खिलवाड़ किया है l
इसका परिणाम भूपेश को भुगतना पड़ेगा। इसके बाद प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीशगदी महतारी का जयकारा जय श्री राम व चप्पा चप्पा भाजपा का एक बार फिर से भाजपा का नारा लगा कर अपने ओजपूर्ण भाषण के जरिए भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर पद यात्रा का शखनांद किया l पवन साय जी को संगठन का शिल्पकार बताते हुए कहा कि संगठन से जुड़े तमाम नेता आज भूपेश सरकार की बढ़ती तानाशाही वदाखियालाफी के खिलाफ शुरू हो रहे बड़े जन आंदोलन के गवाह है l पदयात्रा की शुरुवात भूपेश सरकार के लिए संदेश है कि आम जनता के हक की लड़ाई भाजपा सड़क में उतर कर लड़ती है l पिछले चार सालो से सड़क बदहाल हो गई है पिछले चार दिनों से सड़को में जाम लगा है l लैलूंगा धर्मजयगढ़ विधान सभा से जुड़ी लाखो जनता जिला मुख्यालय से कट गई है l मुख्य मार्ग का जाम होना इस बात संकेत है कि स्थिति सरकार नियंत्रण के बाहर है सड़क बनाने व सुधारने का कोई कोई सिस्टम उनके पास नही है l सड़कों की बदहाली की वजह से आम जन जीवन व व्यापार का ठप्प हो गया है l सभी क्षेत्रों में सरकार की स्थिति खराब बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा बढ़ते हुए भ्रष्टाचार गरीबों का आवास छीनने सड़को की दुर्दशा सरकारी तंत्र में बढ़ते माफिया राज से आम जनता को निजात दिलाने भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ रही है l साथी विजय भैया द्वारा भगवा ध्वज के सम्मान में लड़ी गई लड़ाई का उल्लेख करते हुए कहा उनके खिलाफ एफ आई आर किया गया l कोरबा में कोयला माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ एफ आई आर किया गया l आम जनता के हक की आवाज उठाने वालो की आवाज को कुचला जा रहा लेकिन सरकार की तानाशाही रवैए के सामने हम नही झुकेंगे l आम जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी l ओपी चौधरी ने जिले की सभी विधान सभा को जिताने का संकल्प लेते हुए कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर आम जनता की समस्याओं को दूर करना है प्रदेश की जनता को कांग्रेस के आतंक से मुक्ति दिलाएंगे l स्वर्गीय ओम प्रकाश राठिया स्वर्गीय रोशन लाल का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हमारे वरिष्ठ नेता हमारे बीच में नही है लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ है महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्री कृष्ण ने अधर्म के खिलाफ धर्म युद्ध का शंख नांद दिया और जीत हासिल की l वही शंखनाद कांग्रेस के खिलाफ भाजपा आज पदयात्रा के जरिए कर रही है l कौरवों को अधर्मी पांडवो को धर्मी बताते हुए कहा संगठन मंत्री पवन साय जी अधर्मी कांग्रेस के खिलाफ आज धर्म युद्ध का शंखनाद करेंगे शंखनाद को छग से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए है l छग महतारी को कांग्रेस के चंगुल से मुक्त कराने यह शंखनाद किया जा रहा है l छग में कांग्रेस को हराकर पूरे देश को कांग्रेस मुख्ममंत्री मुक्त भारत बनाना है l
प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने जिला भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता की हक की लड़ाई लड़ने के लिए जिला भाजपा अग्रणीय रही है l
ओपी चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में सोने का सिंहासन त्याग कर राजनीति के जरिए जनसेवा के मार्ग में चलने वाले ओपी चौधरी
आज जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध है। नई सड़क बनाना तो दूर भाजपा सरकार के दौरान निर्मित सड़कों को मरम्मत कराने का कार्य करने में भी यह भूपेश सरकार विफल रही है। स्वर्गीय अटल जी को साधुवाद देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि उन्ही की दृणइच्छा शक्ति से गांव गांव तक रोड का सपना पूरा हुआ था l लेकिन यह सरकार उक्त सड़कों को खेत बनते देख मूकदर्शक बनी बैठी है।आठ लाख लोगों के प्रधानमंत्री आवास को रोककर भूपेश ऐसा पाप कर रही है जिसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी।
जिले की सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जनता के आशीर्वाद ने मुझे सांसद बनाया और सेवा का अवसर दिया l भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा शराब बंदी का वादा करने वाली सरकार घर घर शराब पहुंचा कर महिलाओ के लिए परेशानी पैदा कर रही है l दिल्ली के आकाओं को खुश करने के चक्कर मे छतीसगढ़ को लूट खसौट का अड्डा बनाने वालो को जनता माफ नही करेगी l जन संपर्क के दौरान जनता से
पेंशन नहीं मिलने बढ़ी हुई बिजली बिल की शिकायते मिल रही है l जनप्रतिनिधि होने के नाते भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए कहा कि सीएसआर मद का पैसा कांग्रेस की झोली भरने के काम आएगा या जनहित के कार्य होंगे ? सत्ता कांग्रेस के लिए सेवा का नही बल्कि शोषण का जरिया है l सर्वाधिक रॉयल्टी देने वाला रायगढ़ जिला विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है lजिले के तमाम कांग्रेसी विधायको को शर्म आनी चाहिए की उनके जिले का पैसा आखिर कहाँ जा रहा है l जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने मंच संचालन किया वही जिला महामंत्री सतीशचंद्र बेहरा ने आभार व्यक्त किया l

सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर घर वापसी सहित भाजपा प्रवेश
घरघोड़ा जनपद की अध्यक्ष श्रीमती सहौद्रा राठिया ने अपनी घर वापसी के दौरान कहा कि कांग्रेस की नीतियों से नाराज होकर कुसाशन का आरोप लगाते हुए पुनः भाजपा में विधिवत वापसी की। यात्रा के दौरान ग्राम अमलीडीह में राधेश्याम राठिया के संयोजन में 101 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।जिसमें कांग्रेस इंटक युवा जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार डनसेना ने भी भाजपा का दामन थामा,इन्हें स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया का खास माना जाता था,इसके साथ ही कांग्रेस के राजेश पंडा ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की l

प्रथम दिन पदयात्रा की जानकारी
घरघोड़ा से निकलकर पदयात्रा चुहकीमार होते हुए ग्राम भालुमार चौक में रुकी l,इसके बाद अमलीडीह में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सामारुमा पहुँचीं जहाँ वीर बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर पूंजीपथरा पहुंची l जहां लैलूंगा विधामसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले का भव्य स्वागत किया गया। प्रथम दिन बंजारी मंदीर में शंखनाद में शामिल पदयात्री विश्राम करेंगे l
द्वितीय दिन पदयात्रा की जानकारी
माँ बंजारी की पूजा आराधना के बाद प्रातः पदयात्रा की शुरुवात होगी l ग्राम गेरवानी में सभा के आयोजन पश्चात लाखा में सभा का आयोजन है l रात्रि विश्राम साईं मंदिर परिसर में होगा।

पदयात्रा में शामिल पदाधिकारी

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया, गुरपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, बृजेश गुप्ता, विवेक रंजन सिन्हा, जवाहर नायक, केरा बाई मनहर, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, महामंत्री अरुणधर दीवान, सतीश बेहरा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, आलोक सिंह, शांता साय, बब्बल पांडे, ज्योति पटेल, सुभाष पांडे, रत्थू गुप्ता, लिनव राठिया, रजनी राठिया, गुरविंदर घई, रमेश छापरिया, गौतम अग्रवाल, विकास केडिया, अनुपम पाल, सुनील ठाकुर, राधे श्याम राठिया, हरीश चंद राठिया, संतोष राठिया, सुरेंद्र पांडे, दीपेश सोलंकी, शीला तिवारी, जगन्नाथ प्रधान, देवेंद्र रात्रे, जनेश्वर मिश्रा, कमल गर्ग, महेश साहू, नरेश पंडा, मनीष शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, राजेश बेहरा, सूरज शर्मा, अजय जवाहर नायक, सुमित शर्मा सहित जिला भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल है l

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

हत्या के 24 घंटे के भीतर लैलूंगा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पत्नी निकली पति की कातिल

लैलूंगा पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के पहाड़लुडेग की घटना 18...

More Articles Like This

error: Content is protected !!