ग्राम तारापुर दुर्गाचौक में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा है । दुर्गा समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को तारापुर में छत्तीसगढ़ के फिल्मी सिंगर और सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी द्वारा छतीसगढ़ी गीत माता जस गीत के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत के साथ झमाझम सुनील सोनी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सभी श्रद्धालु जनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । गीतों के शौकीन कला प्रेमी और मां दुर्गा के भक्त गण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर सुनील सोनी नाइट का आनंद उठा सकते हैं ।
ग्राम तारापुर दुर्गा चौक मे स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थल पांडाल में पहुंचकर प्राचार्य के साथ समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पूजा अर्चना कर विद्यालय के साथ गांव में सुख शांति व समृद्धि की याचना की तथा अपने विद्यालय परिवार की ओर से दुर्गा पूजन समिति को यथासंभव सहयोग भी अर्पित किया ।










