रायगढ़ / दिव्य शक्ति द्वारा महिलाओं और लड़कियों को लगातार मोहल्लों में नि:शुल्क सिलाई की प्रशिक्षण दी जा रही है। दीनदयाल कालोनी के
प्यासा मैदान में और जूटमिल के लेबर कॉलोनी में 13 जुलाई से 15 सितंबर तक 2 महीने की सिलाई की क्लासेस लगाई गई थी । जिसमें जूटमिल में 18 और लेबर कॉलोनी की 20 लड़कियों और महिलाओं को सिलाई सिखाया गया है। दिव्य शक्ति संस्था द्वारा कई जगहों पर सिलाई सिखाया जा रहा है इस संस्था

द्वारा सिलाई सीख कर आज महिलाएं आत्म निर्भर बन गई हैं,संस्था ने सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों को रोजगार के अवसर दिलाए हैं। आज वो स्वयं का कार्य तो कर ही रही है साथी अपने आसपास मोहल्ले के लोगों का सिलाई करके अपने घर का पोषण बहुत ही उम्दा तरीके से कर पा रही है …अलबत्ता महिलाएं घर में केवल चूल्हा चौका तक ही सीमित रहती हैं। कई महिलाओं के मन में यह इच्छा जागृत होती है कि वह भी सिलाई प्रशिक्षण ले लेकिन आने जाने का साधन ना होने के कारण और भी अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझते हुए प्रशिक्षण से वंचित हो जाती हैं.. इन सब को देखते हुए संस्था के

अध्यक्ष श्रीमती कविता बेरीवाल ट्रेनर को उनके गली मोहल्ले में भेज कर उन्हें सिलाई की क्लासेस दिलवाती है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो,
महिलाओं ने अध्यक्षा को बताया कि जब रविवार को सिलाई क्लास की छुट्टी रहती है तब भी हम आपस में मिलकर भजन का प्रोग्राम रखते हैं हमारी जिंदगी चौका चूल्हा पति बच्चे तक ही सीमित रह गई थी आपकी वजह से हमारा एक ग्रुप बन गया है सिलाई सीखने के साथ ही हमारी जिंदगी बहुत ही खुशनुमा हो गई है
आज तक सैकड़ों की तादाद में अध्यक्षा ने अपने संस्था की ओर से लोगों को स्वरोजगार भी दिलाया है महिलाएं उत्साह के साथ यह क्लासेस को सीखते हैं। लगभग 2 महीने के प्रशिक्षण के बाद इसका समापन किया गया। सभी महिलाओं और लड़कियों को सम्मान पूर्वक सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया सभी महिलाओं और लड़कियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।










