जशपुर.17 सितंबर. (रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दूरस्थ गाँव तक स्वास्थ्य अमला के पहुंचने के लिए जान जोखिम में डाल कर भी अपनी ड्यूटी करने का एक विडियों खूब वायरल हो रहा है.
मनोरा विकास खंड में अलोरी से मतलोंगा पहुंच विहीन गांव जाने के लिए पुल के अभाव में रस्सी के सहारे बांस की अनोखी नाव का सहारा लेने का विडियों जशपुर जनसंपर्क विभाग व्दारा सबसे पहले जारी किया गया.
इन दिनों जिले में स्वास्थ्य विभाग की शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है | इसी कड़ी में एएनएम श्रीमती पुष्पा भगत को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए मनोरा विकास का इस पहुंच विहीन ग्राम मतलोंगा पहुंचने से पहले बांस से बनी नाव में सफर करना पड़ा.
दरअसल, अलोरी से मतलोंगा गांव तक जाने का और कोई रास्ता नहीं है | जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी दूरस्थ अंचल का बच्चा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न होने पाएं इसलिए गांव के नन्हे मुन्ने बच्चों को विटामिन ए की सिरप तथा आईएफए सिरप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी ने ऐसा कठिन सफर किया गया .










