नितेश भारद्वाज ने डबडबाई आंखों से कहा विधायक हो तो प्रकाश नायक जैसा
रायगढ़ / विधायक प्रकाश नायक ने एल्डरमेन विज्जु ठाकुर के क्षेत्र कोतरारोड निवासी नितेश भारद्वाज को स्वास्थ्य एवं आर्थिक सहायता प्रदा किया,नितेश ने विधायक और एल्डरमेन को हृदय से आभार ब्यक्त किया।
नितेश भारद्वाज पीलिया से ग्रसित है और आर्थिक स्तिथि से कमजोर है उसने अपनी परिस्थिति क्षेत्र के एल्डरमेन विज्जु ठाकुर को बताई,विज्जु ठाकुर ने उनके घर पहुँचकर वस्तुस्तिथि से अवगत होकर परिवारवालो को विश्वास दिलाते हुए इलाज के लिये निश्चिन्त रहने आश्वासन दिया और तत्काल रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक को जानकारी देते हुए नितेश भारद्वाज को विधायक से मुलाकात कराया,संवेदनशील विधायक ने त्वरित उपचार हेतु रायपुर एम्स के लिये पत्र लिखकर नितेश को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया,नितेश भारद्वाज ने डबडबाई आंखों से विधायक प्रकाश नायक एवं एल्डरमेन विज्जु ठाकुर को हृदयतल से आभार ब्यक्त करते हुए कहा विधायक हो तो प्रकाश नायक जैसा।
नगर निगम के एल्डरमेन विज्जु ठाकुर ने बताया कि मुझे आने क्षेत्र के नितेश भारद्वाज के सम्बंध में जानकारी मिली उनके निवास जाकर वस्तु स्तिथि से अवगत होकर विधायक जी को जानकारी दिया उन्होंने तत्काल सहयोग करते हुए एम्स के लिये पत्र और आर्थिक राशि प्रदान किया,ऐसे सक्रिय और संवेदनशील विधायक जी को मैं साधुवाद देता हूं।










