रायगढ़ ,/ शासन द्वारा नए जिलों के गठन के बाद कर्मचारी संगठनों द्वारा अपने जिले के नए मुखिया का चुनाव किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला गठन के बाद सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयो की बैठक सारंगढ़ पुष्प वाटिका परिसर पर रखी गई। बैठक में श्री शेख कलीमुल्लाह प्रांत अध्यक्ष कृषि विकास अधिकारी संघ रायपुर एवं आईसी मालाकार अध्यक्ष ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला रायगढ़ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। श्री के पी पटेल कृषि विकास अधिकारी सारंगढ़ तथा पी आर भास्कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुसौर की गरिमा मय उपस्थित रही। नवगठित जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के सारंगढ़ बरमकेला एवं बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की भागीदारी से छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार

अधिकारी संघ का निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ ।जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से श्री के पी भारद्वाज को नया जिला अध्यक्ष चुना गया। नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष के पी भारद्वाज द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला शाखा की कार्यकारिणी घोषित किया गया।जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद पर के पी महेश , उपाध्यक्ष-सी आर बंजारे (सारंगढ़) मंधर प्रसाद सिदार (बरमकेला) एवं आरआर
टोप्पो (बिलाईगढ़) सचिव-हरबिलास सिदार (बरमकेला) कोषाध्यक्ष एन पी लक्षमे (सारंगढ़) संगठन -सचिव भानु प्रताप कंवर (बिलाईगढ़) महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फेकन बाई जांगड़े (बिलाईगढ़) कार्यकारी सदस्य -सी के भारद्वाज , एन के सेठ, बी एल खूंटे, बी पी सोनी, डी के खांडे पंचराम राज एवं बहलिया जी को नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित शेख कलीमुल्लाह प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ रायपुर एवं आईसी मालाकार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला रायगढ़ श्री केपी पटेल कृषि विकास अधिकारी सारंगढ़, श्री पीआर भास्कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विकासखंड पुसौर ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के हितों के लिए हर संभव प्रयास करेगा। और जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के विश्वास पर खरा उतरेगा। नवनिर्वाचित जिला शाखा अध्यक्ष केपी भारद्वाज कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि किसी भी ग्रामीणों कृषि विस्तार अधिकारी का अहित ना हो मैं अपने संवर्ग के हितों के रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा और आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। कार्यक्रम का संचालन के पी महेश द्वारा किया गया तथा आए हुए अतिथियों का आभार एमपी लक्षमे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।










