रायगढ़ – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 सितम्बर को निःशुल्क मेगा कैम्प अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के नए बिल्डिंग में लगाया जाएगा। जिसमें रायपुर से डॉक्टर गौरव त्रिपाठी, डॉ. सुलभ चन्द्राकर, डॉ. विनोद आहूजा, डॉ. भुवन शर्मा, डॉ. सी. एम. सिंह, डॉ. राहुल अहलुवालिया, डॉ. नीतीश नायक (रायगढ़), डॉ अजित पटेल (रायगढ़) आदि विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ द्वारा उक्त हेल्थ कैम्प में लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। वहीं उक्त हेल्थ कैम्प में हृदयरोग (कार्डियोलॉजी), मस्तिष्क, स्नायुरोग (न्यूरोलॉजी), गुर्दा एवं मूत्र रोग (युरोलॉजी) आदि जाँच भी लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। क्लब के सचिव मनोज अग्रवाल (कम्युनिकेशन) द्वारा बताया गया कि उक्त कैम्प लगाने में क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल (एन.आर.) व कार्यक्रम चेयरमैन आशीष महमिया के रूचि व सक्रियता के अतिरिक्त क्लब के अन्य सदस्यों और पदाधिकारियों के सहयोग के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रायगढ़ इकाई का विशेष सहयोग प्राप्त है। क्लब की ओर से जिले के आम जन से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में आकर इस कैम्प में अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं।
Must Read










