रायगढ़, / ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के अध्यक्ष गणेश कछवाहा उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि ट्रेन की लेटलतीफी से रायगढ़ वासी आए दिन त्रस्त हो रहे हैं। रायगढ़ की लाइफ लाइन मानी जाने वाली राजधानी के लिए रायगढ़ से छूटने जनशताब्दी कई कई घंटे लेट होते जा रही है। दिनांक 13 09 2022 को जनशताब्दी 12 घंटा विलंब होकर 14 09 22 को रायगढ़ पहुंची। ट्रेन लेटलतीफी आम जनता की गतिविधियों को प्रभावित कर रही हैं। जनशताब्दी इस सप्ताह 3 घंटा से लेकर 12 घंटे तक लेट आई है ।ट्रेन में महिलाओं एवं बालिकाएं भी अकेले आना-जाना करती हैं । ट्रेन लेट हो जाने से उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों की लेटलतीफी से रायगढ़ के नागरिक त्रस्त हो चुके हैं इसलिए ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ द्वारा दिनांक 14 ,09, 2022 दिन बुधवार शाम 5:30 बजे गांधी प्रतिमा पर एकत्र होकर ट्रेन की लेटलतीफी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तथा अश्वनी वैष्णव माननीय रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक
बिलासपुर के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को ज्ञापन दिया गया । विरोध प्रदर्शन में रायगढ़ ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ के अध्यक्ष गणेश कछवाहा ,उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) सचिव साथी श्याम जयसवाल (मंडलीय उपाध्यक्ष,बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसियेशन,रायगढ़) सहसचिव – साथी अनिता नायक (अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला रायगढ़),साथी खगेश पटेल (सचिव एम आर एसोसियेशन रायगढ़),कोषाध्यक्ष – साथी सुनील मेघमाला (,बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसियेशन,रायगढ़ )काजल विश्वास,(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला रायगढ़),सह कोषाध्यक्ष – साथी प्रवीण तंबोली,(सचिव बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज
एसोसियेशन,रायगढ़) उपकोषाध्यक्ष साथी विष्णु यादव( उप प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ वं साथी एस बी सिंह अध्यक्ष एमआर एसोसियेशन , ग्रामीण बैंक अधिकारी कर्मचारी संघ तथा ग्रामीण बैंक रिटायरीज फोरम के साथी अरुण मिश्रा मनोज श्रीवास्तव प्रदीप मिश्रा रवि कांत पांडे, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव वासुदेव शर्मा जयप्रकाश अग्रवाल गणेश मिश्रा बजरंग अग्रवाल( बोदिया) एकता परिषद के रघु प्रधान छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी छत्तीसगढ़ करारोपण अधिकारी संघ जिला शाखा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री वेद प्रकाश अजगले सचिव गौरीशंकर डनसेना, नकुल सोन आदि उपस्थित रहे। ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा अश्वनी वैष्णव रेल मंत्री भारत शासन तथा मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ट्रेड यूनियन काउंसिल की मांग है कि जनशताब्दी सहित सभी ट्रेनों को समय पर चलना सुनिश्चित किया जावे ,स्पेशल ट्रेन के नाम पर बढ़ाई गई भाड़ा वृद्धि वापस ले जावे, रायगढ़ से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव रायगढ़ में सुनिश्चित किया जाए एवं रायगढ़ में रेल टर्मिनल की स्वीकृति एवं शिलान्यास किया जा चुका है रक्त संबंध मैं प्रक्रिया को पुन :प्रारंभ कर रायगढ़ में रेल टर्मिनल बनाया जावे। ज्ञापन के साथ ही साथ ट्रेड यूनियन काउंसिल ने स्पष्ट कर दिया है यदि ट्रेनों की लेटलतीफी बंद नहीं होती है तो रायगढ़ के नागरिक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। ट्रेड यूनियन काउंसिल को उम्मीद है कि शीघ्र ही रेलवे प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर समुचित कार्यवाही किया जावेगा तथा ट्रेनों का सही समय पर संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।