धरमजयगढ़ पुलिस नाबालिक लड़कियों से छेड़खानी के आरोपियों को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड……
रायगढ़। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन स्कूल से घर लौट रही छात्राओं के साथ रास्ते में धरमजयगढ़ प्रेमनगर के लड़कों द्वारा रास्ता रोककर लड़कियों से छेड़खानी किया गया था । मामले में थाना धरमजयगढ़ में अपराध दर्ज के बाद से आरोपी फरार थे । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाए गए थे । आज मुखबीर सूचना पर पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार की जब्ती की गई है ।
घटना के संबंध में दिनांक 05.09.2022 को बालिका के परिजन द्वारा आवेदन देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर अपराध क्रमांक 173/ 2022 धारा 294, 506, 323, 352, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरमियान बालिकाओं के न्यायालयीन कथन एवं महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, जिसमें घटना दिनांक को नरेंद्र मंडल, बिट्टू सरकार और वाहन चला रहा राजा तीन लड़के रास्ता रोककर छेड़खानी करना बताएं तदुपरांत प्रकरण में धारा 354 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया फरार आरोपियों के संबंध में शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी धररजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा सतत पर्यवेक्षण में लेकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसी क्रम में आज छेड़खानी करने वाले आरोपी नरेंद्र मंडल पिता महादेव मंडल उम्र 22 साल एवं मनीष सरकार पिता नित्यानंद सरकार 22 साल दोनों निवासी प्रेमनगर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपियों से अर्टिगा वाहन सीजी 30- 0348 जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है फरार आरोपी राजा की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।