संस्थान के श्रेष्ठ सुरक्षा प्रबंधन व निष्पादन को सम्मान
सम्मान कर्मचारियों की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता को समर्पितः सीएन सिंह
तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार देश का अग्रणी व प्रतिष्ठित ऊर्जा उत्पादन संस्थान है। कंपनी ऊर्जा उत्पादन, कर्मचारी हितैषी योजनाओं एवं अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के शानदार निर्वहन के लिए सदैव राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अनेक प्रतिष्ठित पुरूस्कारों से सम्मानित होता रहा है। इसी क्रम में जिंदल पावर लिमिटेड तमनार की उपलब्धियों की फेरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ गई, जब उसे बेहेतरीन सुरक्षा प्रबंधन व निष्पादन के लिए वर्ष 2021-22 के लिए प्लेटिनम श्रेेणी में ’’इंडिया आॅक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2022’’ से सम्मानित किया गया है।
सम्मान समारोह 09 सितम्बर 2022 को चंडीगढ़, पंजाब के नवोटेल होटल में आयोजित किया गया। जहाॅ पंजाब सरकार के मंत्री श्री चैतन सिंह जौरामाजरा ने आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में
जिंदल पावर लिमिटेड तमनार को उक्त प्रतिष्ठित पुरूस्कार से सम्मानित किया। पुरूस्कार श्री शिव कुमार सिंह, महाप्रबंधक, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने एक औपचारिक कार्यक्रम में ग्रहण किया। उक्त प्रतिष्ठित पुरूस्कार से सम्मानित होने पर श्री शिव कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका सम्पूर्ण श्रेय संस्थान के
कार्यपालन निदेशक श्री सी.एन.सिंह के कुशल मार्गदर्शन, नेतृत्व एवं कर्मठ कर्मचारियों के सानिध्य, सहयोग व समर्पण का समर्पित किया गया है। सुरक्षा एवं सुरक्षा के दिशा निर्देशों एवं उच्च मानकों का बेहतर पालन करने एवं सकारात्मक प्रयोग के लिए देश के अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थानों को प्रदान किया जाता है। वहीं पिछले वर्षों में भी सुरक्षा प्रबंधन व निष्पादन के लिए के लिए इनोव सेफ्टी सम्मान 2017, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं नेशलन सेफ्टी काउंसिल मुम्बई द्वारा सुरक्षा सम्मान सुरक्षा पुस्कार प्रदत्त किया जा चुका है।
वहीं इस सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित सुरक्षा पुरूस्कार से सम्मानित होने पर श्री सी.एन.सिंह ने इसे गौरवपूण क्षण बताते हुए कहा कि – जेपीएल तमनार सदैव कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता व महत्व प्रदान करती रही है, क्योंकि कर्मचारियों के अन्य समस्त कार्यों की अपेक्षा उसके जीवन की सुरक्षा अमुल्य है। हमने संयंत्र में कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बेहतर उपाय किये हैं। जिससे कि श्रमिक आपसी भाईचारा, सौहाद््र्य एवं हर्षोल्लास के साथ संयंत्र में कार्य संपादित करें एवं चेहरे में मुस्कान के साथ घर जाकर परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें। और यही कारण है कि सुरक्षित कार्यस्थलों में से एक जिंदल पावर लिमिटेड तमनार को इस पुरूस्कार के लिए सर्वोच्च हकदार माना गया है।
ज्ञातव्य हो कि यह प्रतिष्ठित पुरूस्कार संयंत्रों में सुरक्षा एवं सुरक्षा के दिशा निर्देशों एवं उच्च मानकों का बेहतर पालन करने एवं सकारात्मक प्रयोग के लिए देश के अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थानों को प्रदान किया जाता है। वहीं पिछले वर्षों में भी सुरक्षा प्रबंधन व निष्पादन के लिए के लिए इनोव सेफ्टी सम्मान 2017, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं नेशलन सेफ्टी काउंसिल मुम्बई द्वारा सुरक्षा सम्मान सुरक्षा पुस्कार प्रदत्त किया जा चुका है।